पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें : -

  1. 1कृपया गृह जिला चुनें।
  2. 2कृपया लाभार्थी का नाम दर्ज करें।
  3. 3कृपया रेशम रतन लाभार्थी का आधार संख्या दर्ज करें।
  4. 4कृपया रेशम रतन लाभार्थी का 10 अंको का मान्य मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आधार से लिंक हो, पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज न करें ।
  5. 5पासवर्ड एक कैपिटल लेटर, एक डिजिट और एक स्पेशल कैरेक्टर न्यूनतम 8 कैरेक्टर और अधिकतम 15 कैरेक्टर का होना चाहिए।
  6. 6कृपया पासवर्ड की पुष्टि कीजिये।
  7. 7मोबाइल नंबर सत्यापन के लिए "पंजीकरण करें" बटन पर क्लिक करें।
  8. 8मोबाइल नंबर पर आये हुए ओ० टी० पी० को दर्ज़ करें।
  9. 9मोबाइल नंबर सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप पोर्टल में लॉगिन करके अपना आवेदन कर सकते हैं।

रेशम रत्न सम्मान योजना हेतु पंजीकरण

नोट: लाभार्थी का पंजीकरण OTP के माध्यम से किया जायेगा अतः कृपया 10 अंको का मान्य मोबाइल नंबर ही दर्ज करे जो आधार से लिंक हो।

क्या आपके पास पहले से एक खाता मौजूद है? लॉग इन